Tuesday, 16 April 2019

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के एक नेता घर से 1.5 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए. आयकर विभाग ने थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एएमएमके नेता के यहां पर छापेमारी की. यहां 18 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने एनडीटीवी से बताया कि कैश के 94 पैकेट बरामद किए गए हैं, इनके साथ ङी वार्ड नंबर और वोटरों के नंबर भी वहां से मिले हैं. अधिकारियों ने दावा किया कि पैकेट्स पर 300 रुपये की मार्किंग थी और ये मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर दिए जाने थे.तमिलनाडु के थेनी लोकसभा क्षेत्र में संदिग्ध धन होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने एक दुकान पर छापा मारा. शुरुआत में एएमएमके पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम के साथ भिड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे टीटीवी दिनाकरण नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गुट के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दस्ते के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम छापा मारने पहुंची और उन्होंने वहां से नोटों के बंडल बरामद किए. यह धन कथित तौर पर मतदाताओं को बांटा जाना था. इस दल के थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एक दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार दुकान का शटर गिरा फरार हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि यह दुकान अन्नाद्रमुक (अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम) के एक समर्थक की है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्नाद्रमुक के समर्थकों तथा अधिकारियों के बीच झड़प हो गई और हंगामा होने पर पुलिस ने हवा में चार बार गोलियां चलाईं. 

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...