लोकसभा चनाव 2019 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुटी हई हैं. चुनावी रैलियों में नेताओं के आपत्तिजनक बयान भी खूब सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड गलियारा भी इस लोकसभा चुनाव में खूब दिलचस्पी दिखा रहा है. बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित इन दिनों राजनीतिक मुद्दो पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं और नेताओं पर निशाना साधा रहे हैं. अशोक पंडित ने इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है. अशोक पंडित का यह ट्वीट इस समय सुर्खियों में है.बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने लिखा: "बांग्लादेशी एक्टर को भारतीय चुनाव में प्रचार में लाना यह सिद्ध करता है कि ममता बनर्जी बस अपने वोट बैंक के लिए कितनी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रही हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्हें भारतीय मुसलमानों से समर्थन की उम्मीद नहीं है, इसलिए वो बांग्लादेश से ला रही हैं." अशोक पंडित ने इस तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. अशोक पंडित का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.अशोक पंडित ने इससे पहले भी कई ट्वीट किए, जो सुर्खियों में रहे थे. बीते मंगलवार को उन्होंने कन्हैया कुमार पर भी जमकर हमला कर उन्हें आतंकवादी बता दिया था और कहा था कि वो देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहता है. इससे पहले भी उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं पर निशाना साधा था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment