KTM इंडिया ने खामोशी से अपनी पूरी मोटरसाइकल रेन्ज की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने पहले ही बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी हैं और इस महीने KTM 125 ड्यूक की कीमत में जहां 250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं KTM आरसी 390 की कीमत 3,256 रुपए बढ़ गई है. मोटरसाइकल रेन्ज के दाम में ये बढ़ोतरी नए वित्तीय वर्ष के लिए वर्षिक रिविजन के रूप में की गई है, हालांकि कंपनी ने अबतक कीमतें बढ़ाने का कोई ठोस कारण बताया नहीं है. बता दें कि KTM ने कुछ ही हफ्तों में मोटरसाइकल की कीमतों में दूसरी बार इज़ाफा किया है, इससे पहले मार्च 2019 में कंपनी ने बाइक के दाम 6,800 रुपए तक बढ़ाए थे.द्वारा मोटरसाइकल रेन्ज की कीमत बढ़ाए जाने के बाद KTM 125 ड्यूक कीमत एक्सशोरूम कीमत 1,25,248 रुपए हो गई है, वहीं KTM 200 ड्यूक की कीमत 2,253 रुपए बढ़कर 1,62,253 रुपए हो गई है. KTM 390 ड्यूक की कीमतों में सबसे ज़्यादा इज़ाफा हुआ है और 4,257 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2,48,212 रुपए हो गई है. इसके अलावा KTM RC 200 की कीमत में 2,252 रुपए बढ़ोतरी हुई है जिससे एक्सशोरूम कीमत 1,90,630 रुपए हो गई है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment