Wednesday, 3 April 2019

पश्चिम बंगाल में आज आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और ममता बनर्जी



लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. बुधवार, 3 अप्रैल को पीएम मोदी और पश्‍चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आमने सामने होंगे. दोनों की अलग अलग जगह पर चुनावी रैल‍ियां होंगीं. लेकिन दोनों के निशाने एक दूसरे पर रहेंगे. यानी बंगाल में बुधवार का दिन काफी गर्म रहने वाल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत एक ही दिन बुधवार को करेंगे. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि मोदी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी और कोलकाता में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ ममता बनर्जी कूच बिहार जिले के दिनहटा में जनसभा को संबोधित करके अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगी. यह क्षेत्र भी उत्तर बंगाल में पड़ता है.
बुधवार को सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री की रैली न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर होगी. दूसरी जनसभा कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोदी सात और 10 अप्रैल को उत्तर बंगाल में दो और रैलियों को संबोधित करेंगे.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...