Wednesday, 3 April 2019

शादी का खाना खाकर 70 बाराती हुए बीमार


सर्दियों के मौसम के बाद अब गर्मियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान शादी और लेट नाइट पार्टी में आप जमकर लुत्फ उठाते हैं। अगर आप लेट नाइट डिनर करते हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है। शादी-ब्याह या ऐसी ही किसी पार्टी में खाना खा रहे हैं तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे आयोजनों में अक्सर हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जाता और गर्मी के चलते खाना खराब भी जल्दी होता है। ऐसे खाने की वजह से आपको फूड प्वाइजिनिंग हो सकती है। ऐसा ही मामला राजस्थान में सामने आया है।
राजस्थान के किशनगढ़ में फूड प्वाइजिनिंग के चलते 70 लोग बीमार हो गए।  किशनगढ़ के एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद 70 लोग बीमार पड़ गए इन बीमार लोगों में 10 बच्चे भी शामिल थे। बीमार होने के बाद इन लोगों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका प्राथमिक चिकित्सा उपचार किया गया। अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
सभी बीमार लोगों की हालत अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्थिर बताई जा रही है। मंगलवार की रात किशनगढ़ में बारातियो के खाना खाने के बाद अचानक से इन लोगों की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद इन लोगों को अचानक से उल्टी-दस्त शुरू गए, जिसके बाद इन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...