Wednesday, 3 April 2019

अमित शाह ने कहा- कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, जनता और सैनिकों का अपमान


भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। यह देश की जनता और बहादुर सैनिकों का अपमान है।
अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी देशद्रोह विरोधी कानून (धारा-124ए) को हटाने और सशस्त्र बलों को विशेष अधिकार देने वाले अफस्पा कानून को हटाने पर विचार करने का वादा कर रही है। इससे आतंकवादियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है और अलगाववादी सशस्त्र सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया, 'देशद्रोह संबंधी कानून हटाने पर कांग्रेस के शासन में भारत माता की जय के बजाय देशद्रोही गैंग भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते मिलेगी।'
वहीं, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की निंदा करते हुए कहा कि इससे केवल देशद्रोही और अलगाववादी ही खुश होंगे। 55 पेज के 'हम निभाएंगे' शीर्षक से जारी घोषणा पत्र पर सुषमा स्वराज ने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तल्ख टिप्पणी की।


No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...