सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म भारत का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. सलमान खान ने नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम." सलमान खान ने नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में सलमान खान का नेवी ऑफिसर लुक फिल्म की कहानी की कड़ियां खोलता नजर आ रहा है. पोस्ट में लिखा है 1975. पोस्टर में समंदर के साथ एक शिप भी नजर आ रही है. इसनए पोस्टर के अलावा फिल्म के तीन पोस्टर पहले रिलीज हो चुके हैं. तीनों पोस्टर्स में सलमान खान का लुक और अन्य किरदारों को दिखाया गया है. फिल्म भारत के पहले पोस्टर में सलमान खान के बूढ़े शख्स का किरदार रिवील किया गया था. इसके साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिली थी. पोस्टर साझा करते हुए सलमान ने लिखा था, "जितने सफेद बाल मेरी सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है." दूसरे पोस्टर में फिल्म भारत में सलमान खान का यंग लुक रिवील किया गया था. इस पोस्टर में लिखा था, "जवानी हमारी जानेमन थी. भारत की जवानी." पोस्टर में सलमान खान को किसी रॉकस्टार लुक में दिखाया गया. यह साल 1964 का लुक है. सर्कस के बैकग्राउंड के साथ पोस्टर के नीचे मौत का एक कुंआ दिख रहा है. इस पोस्टर के साथ दिशा पाटनी का किरदार भी रिवील कर दिया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment