भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून जून से सितंबर तक बारिश लेकर आता है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इस साल अल नीनो के कमजोर पड़ने की वजह से बारिश सामान्य के करीब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) को भविष्यवाणी की है कि जून से सितंबर तक मानसून का मौसम होता है। इस दौरान 96 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना होती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के अनुमान में 5 प्रतिशत की कम ज्यादा हो सकता है। कमजोर अल नीनो की स्थिति में मानसून सीजन के दौरान बारिश प्रबल रहने की संभावना है। अंतिम सीजन में तीव्रता कम हो सकती है। मौसम भविष्यवक्ता ने कहा कि कुल मिलाकर 2019 के मानसून सीजन के दौरान करीब-करीब सभी इलाके में बारिश एक सामान रहेगा। इससे देश के किसानों को खरीफ फसल में फायदा होगा। भारत की कृषि के लिए मानसून संकटपूर्ण होता है जब इसकी मात्रा देश की वार्षिक बारिश का 70 प्रतिशत होता है। आईएमडी का कहना है कि औसत या सामान्य बारिश 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत के बीच जून से शुरू होकर पूरे चार महीने 89 सेंटीमीटर का होता है। पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन नायर ने कहा, 'भारत में 2019 में मानसून तकरीबन सामान्य रहने वाला है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून लगभग सामान्य रहने की उम्मीद है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment