ओडिशा के संभलपुर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सरकार के पैसे की नहीं है, कमी इस बात की है कि उन पैसे के सही इस्तेमाल की. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं वह आप तक पहुंचे है या नहीं. आजादी के इतने सालों तक यह भ्रष्टचार चल रहा था लेकिन इसे कोई रोकने वाला नहीं था. उन्होंने वहां आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके चौकीदार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर सरकार सौ पैसे भेजे तो पूरे देश के गरीबों पर खर्च हों. उन्होंने कहा, 'आपके आशीर्वाद की वजह से बीजेपी की मजबूत सरकार लोक-कल्याण और राष्ट्र कल्याण से जुड़े बड़े-बड़े काम कर पाई है, वरना आपने दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार भी देखी है.' उन्होंने पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाली चीनी में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाले राशन में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी जो किसानों को मिलने वाले यूरिया में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी, जो जमीन से निकलने वाले खनिजों औऱ कोयले तक में घोटाला कर जाती थी.' उन्होंने कहा कि यह पहले की भ्रष्ट और कमजोर सरकारों का ही परिणाम है आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी संपन्न ओडिशा की जनता गरीब ही रही है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment