Thursday, 31 January 2019

स्वीट होम संस्था के बच्चों के लजीज व्यंजन ने दिल जीता


दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित स्वीट होम संस्था ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन कियाजिसका आयोजन स्वीट होम संस्था के ऑनर अविनाश जैन किया इस आयोजन में अतिथि के रूप में नंदनी वर्माडीपी गुप्ताकविता जैन,अमित जैनबबली कौशिक,शिल्पा जैनधर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए|  
इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग थीम पर डांस करके देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शायाकार्यक्रम में शामिल अतिथिगणों को स्वीट होम संस्था का मेंमबर सर्टिफिकेट और बच्चों को पुस्कार से नवाजा भी गया|
स्वीट होम परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम के उपरांत संस्था के बच्चों के हाथों से बने व्यंजन का अतिथिगणों ने जमकर तारिफ की| स्वीट होम एक ऐसी संस्था हैजहां पर जरूरतमंद एंव आश्रित लड़कियों को आश्रय दिया जाता है|  वहीं संस्था के डायरेक्टर अविनाश जैन ने कहा कि बच्चों को भिक्षा की नहीं शिक्षा की जरूरत है|




No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...