Saturday 1 August 2020

रुपर्ट मर्डोक के बेटे जेम्स मर्डोक का न्यूज़ कॉर्प से इस्तीफ़ा

मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक के छोटे बेटे जेम्स मर्डोक ने मीडिया कंपनी न्यूज़ कॉरपोरेशन से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 'संपादकीय नीति पर असहमति' जताते हुए इस्तीफा दिया है.उन्होंने कंपनी की ओर से लिए गए कुछ 'रणनीतिक निर्णयों' पर ऐतराज जताया है हालांकि विस्तार से असहमति के बिंदुओं का उल्लेख नहीं किया गया है.इससे पहले भी जेम्स मर्डोक ने न्यूज़ कॉर्प की जलवायु परिवर्तन को लेकर किए गए कवरेज पर आलोचना की थी. अमरीका का मशहूर अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल इसी कंपनी का है.के उत्तरी अमरीकी संवाददाता डेविड विलीस बताते हैं कि हाल के कुछ सालों में जेम्स मर्डोक ने राजनीतिक मुद्दों पर अपने पिता से अलग राय रखी है.एक तरफ जहाँ उनके पिता रुपर्ट मर्डोक ने डोनाल्ड ट्रंप का साथ देने का वादा किया है तो वहीं कई रिपोर्टों के मुताबिक़ जेम्स मर्डोक ट्रंप के प्रतिद्वंदी जो बाइडन के चुनाव अभियान में हज़ारों डॉलर की मदद दे चुके हैं.हमारे संवाददाताओं का कहना है कि जेम्स मर्डोक के न्यूज़ कॉर्प छोड़ देने से उनके भाई लैकलेन मर्डोक का कंपनी में प्रभाव बढ़ जाएगा. वो आम तौर पर अपने पिता के रूढ़िवादी विचारों के समर्थक बताए जाते हैं.रुपर्ट मर्डोक और लैकलेन मर्डोक ने जेम्स को एक संयुक्त बयान में शुभकामनाएं दी है.बयान में कहा गया है, "कई सालों तक कंपनी को सेवा देने के लिए हम जेम्स के शुक्रगुजार है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं."न्यूज़ कॉर्प ब्रिटेन में द टाइम्स, द सन, और द संडे टाइम्स जैसे अखबार निकालती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी द ऑस्ट्रेलियन, द डेली टेलीग्राफ और द हेराल्ड सन जैसे कंपनी के कई अखबार हैं.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...