Thursday, 18 June 2020

अमेरिका के पूर्व NSA का सनसनीखेज दावा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक पूर्व सहयोगी की किताब से US में हड़कंप मचा हुआ है. किताब के हवाले से यह कहा गया है कि ट्रम्प ने चीन के नेता शी जिनपिंग से 2020 में फिर से चुनाव जीतने के लिए मदद की गुहार लगाई. अमेरिकी राष्ट्रपति के पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में यह चौंकाने वाला दावा किया है. बोल्टन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं. प्रकाशित किताब के अंशों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले जून में एक शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान ट्रम्प ने आश्चर्यजनक रूप से शी के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत शुरू कर दी थी. वह कहने लगे कि किस तरह से चीन की आर्थिक क्षमता ऐसी है कि वह अमेरिका में जारी चुनावी प्रचार अभियान पर असर डाल सकती है. जॉन बोल्टन ने लिखा है कि इसी दौरान ट्रम्प ने शी जिनपिंग से उन्हें जिताने की अपील की. द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित अंशों में, बोल्टन लिखते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प ने बातचीत में अमेरिका के किसानों के महत्व पर जोर दिया और कैसे सोयाबीन और गेहूं की चीनी खरीद में वृद्धि, संयुक्त राज्य में चुनावी परिणाम को प्रभावित कर सकती है, पर चर्चा की.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...