Friday 5 June 2020

कैसे केरल में प्रेग्नेंट हथिनी की मौत

केरल के पलक्कड जिले की साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिलाने की घटना पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल सरकार से इस मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हथिनी की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इन सबके के बीच ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग भी ले चुका है. मीडिया में खबरें भी कुछ ऐसी चलीं जिससे इस खबर को लेकर पूरी स्पष्टता लोगों के बीच नहीं आ पाई. मामला बढ़ने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चेतावनी भी दी कि हथिनी की मौत पर राज्य की छवि के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. उनका कहना था कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाकर जो छवि हमने पाई है, हथिनी की खबर के जरिए उसे खराब करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि केरल के मल्लपुरम जिले में किसानों द्वारा जानवरों को भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि ये सरकारी तौर पर गैरकानूनी है लेकिन फिर भी किसान जंगली जानवरों से बचने के लिए ऐसा करते हैं. मल्लपुरम के एक स्थानीय किसान अफजल बाबू का कहना है कि जंगली जानवर हमारी फसलें तबाह कर देते हैं. इनमें हाथी भी शामिल होते हैं. इस वजह से कई किसान पटाखों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी इन्हें खिलाकर किसी जानवर को मारने की घटना सामने नहीं आई है. कई जगह पर जानवरों को भगाने के लिए ड्रम और नगाड़ों का भी इस्तेमाल किया है. तेज ध्वनि सुनकर जानवर भाग जाते हैं. जिस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं उनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है केरल के वेटनरी डॉक्टर ईश्वरन का कहना है कि ऐसी घटना आज तक देखने में नहीं आई. प्रेग्नेंट हाथियों की मौत के बीते दो सालों में सिर्फ दो मामले सामने आए हैं लेकिन पटाखे खिलाकर जान से मारने जैसा कुछ भी नहीं था. हाल के मामले में घायल हथिनी नदी में इसलिए मिली क्योंकि घायल जानवर को पानी के पास राहत मिलती है. गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फॉरेस्ट विभाग ने इसकी जानकारी दी है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...