Monday 25 May 2020

चिंता न करें जल्‍द मिलेगी कोरोना से मुक्ति, जानें उत्तर भारत में कब तक खत्‍म होगा यह Virus


कोरोना को लेकर नया शोध हुआ है और यह बेहद राहत देनेवाला व उम्‍मीद जगाने वाला है। अगर यह शोध सही रहा तो कोरोना का खात्‍मा अब ज्‍यादा दूर नहीं है। शोध के मुतााबिक पंजाब सहित उत्तर भारत में कोरोना संक्रमण का प्रभाव जुलाई अंत या अगस्त के पहले हफ्ते तक खत्म हो सकता है। यान‍ि हमने थोड़ा धैर्य दिखाया तो इस महामारी से छुटकारा मिल सकता है। बठिंडा स्थित पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (पीसीयू) और शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने यह शोध किया है। इस संयुक्त अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना जुलाई माह के अंत या अगस्‍त माह में उत्‍तर भारत खत्‍म होने की उम्मीद है। इस स्टडी के लिए ससेप्टेबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड (एसआइआर) मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।इस संयुक्‍त अध्‍ययन में एसआइआर मॉडल से अतिसंवेदनशील मामलों, संक्रमित मामलों और ठीक हुए मरीजों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया है। इसके अनुसार जून के दूसरे हफ्ते में पंजाब में संक्रमितों की संख्या चरम पर जाकर कम होने लगेगी। यह संख्या 10 जून तक न्यूनतम 2548 से लेकर अधिकतम 4708 तक रह सकती है। मृतकों की संख्‍या 200 पार होने की आशंका है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...