नई दिल्ली, : सॉल्व छोटे और मझोले व्यवसायों के लिये एक डिजिटल मार्केटप्लेस है, जो इस सेगमेंट के लिये वित्तीय और व्यवसाय समाधानों की पेशकश करता है। इसके द्वारा करोल बाग में आयोजित व्यापार लोन मेला के लिये लोगों का उत्साहवर्द्धक प्रतिसाद मिल रहा है। यह लोन मेला । इसमें सॉल्व द्वारा दी जाने वाली अनसिक्योर्ड लोन की सुविधा के लिये सैकड़ों छोटे व्यवसायों ने रूचि दिखाई है।व्यापार लोन मेला सॉल्व की एक पहल है। इसका उद्देश्य उन छोटे व्यवसायों की ऋण सम्बंधी आवश्यकताओं के लिये एक संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराना है, जिन्हें अक्सर औपचारिक रूप से ऋण नहीं मिल पाता है। इसके लिये लेंडिंगकार्ट, इंडिफाई और फ्लेक्सिलोन्स जैसे ऋणदाताओं के साथ भागीदारी की गई है और एसएमई की जरूरतों के अनुसार ऋण नीतियों को व्यक्तिपरक बनाया गया है।मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज, परिधान, एफएमसीजी, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टरों के छोटे व्यवसाय मालिक और इस क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेन्ट, कैफे बड़ी संख्या में इस लोन मेला में आ रहे हैं। दिल्ली मोबाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री मनमोहन सिंह सहगल इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। लोन मेला के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘छोटे व्यवसाय हमेशा वृद्धि के अवसर ढूंढते रहते हैं, लेकिन सही समय पर लोन नहीं मिल पाने के कारण अक्सर पीछे हट जाते हैं। छोटे व्यवसायों के कई मालिकों को आज उनके लिये उपलब्ध विभिन्न विकल्पों की पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे वे लोन पा सकें। सॉल्व एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो स्टैण्डर्ड चार्टर्ड वेंचर्स की पहल है और अपने वित्तीय तथा व्यवसाय समाधानों से यह बाधाएं दूर कर सकता है। इस लोन मेला जैसे आयोजन छोटे व्यवसायों की वृद्धि के लिये महत्वपूर्ण हैं।’’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment