Wednesday 26 February 2020

सी.आर.आई की 2020 में धमाकेदार शुरुआत; उत्कृष्टता के लिए जीता प्रतिष्ठित ईईपीसी का निर्यात पुरस्कार।



सी.आर.आई. समूह ने बड़े उद्यमों के तहत "स्टार परफॉर्मर अवार्ड फॉर द 2017-18" श्रेणी में 15वीं बार इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) पुरस्कार जीतकर ने अपनी उपलब्धियों की सूची में एक और अध्याय जोड़ लिया है। सी.आर.आई. के निर्यात कारोबार में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए तेलंगाना के माननीय राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित निर्यात पुरस्कार प्रस्तुति समारोह के 42 वें वार्षिक संस्करण के दौरान दिया गया। पुस्कार पाने के बाद सी.आर.आई. के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, बूपति आर ने कहा, “इस इंडस्ट्री का लीडर होते हुए काम लगातार जारी है। 120 से अधिक देशों में विश्व स्तरतीय फ्लूइड मैनेजमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने के हमारे जुनून के लिए यह पुरस्कार भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की माँगों को पूरा करने में हमारे पिछले प्रयासों को मान्यता देता है। साथ ही भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। विश्व स्तर पर 21 अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं के साथ, 15 विदेशी सब्सिडरिज, 20,000 आउटलेट्स और 1,500 सेवा केंद्रों के साथ सी.आर.आई. का मकसद फ्लूइड मैनेजमेंट सॉल्यूशंस में गुणवत्तापूर्ण और परिवर्तनकारी उत्कृष्टता लाना है। हम अपने ग्राहकों, डीलरों, वितरकों, हितधारकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों को हम पर अडिग विश्वास जताने और सी.आर.आई. को फ्लूइड मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के क्षेत्र में वैश्विक बाजार में- एक भारतीय ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हैं।” चार दशकों से ईईपीसी ने विभिन्न इंजीनियरिंग श्रेणियों में निर्यात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने सदस्यों को मान्यता दी है और उनकी तारीफ की है। सी.आर.आई. ने लगातार 6वीं बार पुरस्कार जीतने के साथ कुल 15 बार यह पुरस्कार हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि सी.आर.आई. ने ईओयू के निर्यात संवर्धन परिषद से बेस्ट परफॉरमेंस एसईजेड (एमएसएमई) पुरस्कार और एक एसईजेड से अधिकतम निर्यात का पुरस्कार भी जीता है। यह पुरस्कार चेन्नई के एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा प्रदान किया गया।जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पंप विनिर्माण दिग्गजों की बात आती है, तो सूची काफी लंबी हो जाती है। फ्लूइड मैनेजमेंट सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर के तौर पर सी.आर.आई. ने दुनिया भर की पंपिंग जरूरतों को पूरा करने में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...