दिल्ली मुख्य रूप से राजस्थान के 25 से अधिक जिलों एवं हज़ारो गावो में प्रत्यक्ष रूप से लाखो ग्रामीण युवा ,युवती, महिलाओं ,पुरुषों काम हज़ारो जरूरतमंद बीपीएल,असहाय ,एकल विधवा अन्य परिवारो के कई समूहों में कर चुके है ग्रुप क्षमता सम्वर्धन,स्किल डेवलपमेंट ,जन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उचित मार्गदर्शन ग्रामीण विकास विभाग में राज्य सलाहकार के पद सुशोभित होने वाले सबसे कम उम्र के युवा हाल ही अन्तराष्ट्रीय स्तर के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली एवं कई साउथ एशियन कंट्रीज के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित सर्वोच्च नॉबेल सिटीजन सम्मान 2020 में डॉ नयन प्रकाश गाँधी का अंतिम चयन किया गया । इस भव्य समारोह के दौरान मिडीया समारोह के दौरान सेंथिल ने मीडिया वार्ता में बताया कि रिकार्ड तोड़ प्रधानमंत्री ग्रामीण पक्का आवास ,मनरेगा द्वारा रोजगार से सलग्न करना एवं स्वच्छ पक्का शौचालय बनाने में राज्य स्तर पर उच्चाधिकारियों की स्टेट टीम के साथ बेहतरीन लीडरशिप ,सरकारी संसाधनों का सदुपयोग ,एवं उचित समय प्रबंधन में रिकार्ड आवास ,शौचालय ,मनरेगा की सयुक्त पक्के ग्रामीण आवास बनवाकर राजस्थान स्टेट को सर्वश्रेष्ठ आवास प्रगति वाला बनाया और लाखों जरूरतमंद लोगों को अपनी दिन रात बेहतरीन कार्यिकी ,मूल्यांकन ,निरीक्षण एवं नवीन आयामो आवास काल सेंटर ,आवास जागरूकता वाहन रैली ,मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम एप्स ,आदि एवं प्रधानमंत्री एवं राज्य स्तर की शिकायतों का बेहतर सुनियोजित निरीक्षण शैली से लाखों लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित निवारण करने में राज्य ,जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर के समस्त अधिकारियों ,पीआरआई मेंबर्स ,अन्य स्टेकहोल्डर्स ,मार्गदर्शकों का भरपूर सहयोग लेकर रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने में राज्य स्तर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । यही नही गाँधी ने सलाहकार में पद के बाद स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक्शन फ़ॉर कम्युनिटी एम्पोवेर्मेंट ,रिसर्च फॉउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट ,ग्लोबल रिसर्च कांफ्रेंस फोरम ,एजुएकेडेमिक,जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य कई सेकड़ो संस्थानों के तत्वाधान में विभिन्न राज्यो में निःशुल्क रूप से युवा, प्रोफेशनल्स आदि को प्रशिक्षित किया । यही नही स्वतंत्र रूप से मैनेजमेंट कोच एवं लीडरशीप कोच के तहत स्टार्टअप इंडिया ,मेक इन इंडिया के मद्देनजर कई युवाओ को स्टार्टअप ,बिजनेस स्ट्रेटेजी आदि के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रूप से स्टार्टअप्स ग्रुप बनाकर निःशुल्क स्टार्टअप गाइडेंस मार्गदर्शन दिया । डॉ .नयन गाँधी ने सीएसआर लीडरशीप ,सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट ,वर्ल्ड लीडरशीप कॉन्क्लेव ,एमएसएमई मीट ,रिनुवेबल एनर्जी कांफ्रेस,कई हायरएजुकेशन समिट आदि में आमंत्रित सपीकर ,ट्रेनर,लीडर ,डेलिगेशन के रूप सहभागिता कर कई सूक्ष्म,मध्यम लघु उद्योगों के प्रोफेशनल्स आदि को कई बिजनेस स्ट्रेटेजी ,लीडरशीप स्किल आदि में प्रशिक्षित भी किया है। युवा नयन गाँधी ने कई वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंसेज में देश विदेश में आमंत्रित वक्ता एवं डेलीगेट के रूप में सहभागिता की है । गाँधी राजस्थान के ही नही भारत के एवम अपितु कई स्तर पर समाज मे प्रेरणा के रूप में अन्तराष्ट्रीय छवि के रूप में एक विशेष उपलब्धि ,उच्च शिक्षा एवं उत्कृष्ठ स्तर पर गांव जमीनी हकीक़त से रूबरू होकर कई स्थितियों में मजाकिया एवं हताश न महसूस कर अपने जज्बे एवं पिता के द्वारा प्रदान हौसले ,उनके बड़े भ्राता , बहिन ,जीवन साथी एवं समस्त गुरुजनों मार्गदर्शकों ,मित्रो के सतत विश्वास के बलबूते होकर वह हर परिस्थिति में सक्रिय रह कर युवा सशक्तिकरण एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कई आयामो पर मिशनरी रूप से सक्रिय है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment