Thursday 26 December 2019


नई दिल्ली/ वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाकर 22 हजार वन्यजीवों को बचाने वाले सूरज स्वामी को हरियाणा गरिमा अवार्ड वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाकर 22 हजार वन्यजीवों को बचाने वाले सूरज स्वामी को हरियाणा गरिमा अवार्ड से सम्मानित किया गया। गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मान मिला।
वन्य जीवों के संरक्षण के लिये युवाओं को जागरूकता के क्षेत्र में सूरज स्वामी ने काम किया है। गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन व एमरजेंसी रिलिफ टीम नेटवर्क के संस्थापक भंवरलाल स्वामी उर्फ सूरज कुमार को सिरसा में एसपी रही व मौजूदा आईजी राजश्री तथा सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा गरिमा अवार्ड से सम्मानित किया। भंवर लाल स्वामी ने यह सम्मान उन जागरूक लोगों को समर्पित किया जो लोग पर्यावरण संरक्षण में विश्वास रखते है और उन जीवों को मारने की बजाय हमारी सहायता लेकर बचाते है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...