Friday 4 October 2019

सौन्दर्य प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से ट्रांस जेंडर महिलाओं ने हिस्सा लिया






दिल्ली: मिस ट्रांस क्वीन इण्डिया 2019 के तीसरे संस्करण की घोषणा का दिल्ली हाट, जनकपुरी में हुई। कर्नाटक से नीतू आरएस को विजेता घोषित किया गया; छत्तीसगढ़ से शैली राय पहली रनर-अप रहीं और जोधपुर से बोनिता दूसरी रनर-अप रहीं। मिस ट्रांस क्वीन इण्डिया 2018 वीना सेंद्रे ने नई मिस ट्रांस क्वीन इण्डिया को ताज पहनाया। 11 प्रतिभागियों में से नीतू ने जजों का दिल जीत लिया। विजेता को डर्मा सर्कल्स बाय प्रतीक सोंधी की ओर से रु 60,000 के ब्यूटी ट्रीटमेन्ट वाउचर और सूरत, गुजरात के कॉस्मेटिक्स सर्जरी क्लिनिक बाय डॉ नवतार पटेल की ओर से निःशुल्क सर्जरी का वाउचर दिया गया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार से सामाजिक कल्याण एवं एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम तथा आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा के सदस्य संजय सिंह ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने ग्लैमरस और भव्य परिधान पहने थे और उन्हें त्वचा, होशियारी, स्टाइल, हॉटनैस, खूबसूरती और सौन्दर्य के आधार पर जज किया गया। ये ट्रांसजेंडर महिलाएं मुंबई, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, बैंगलोर, उदयपुर, कोलकाता, चेन्नई एवं अन्य शहरों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थीं। इन ट्रांसवुमेन प्रतिभागियों को मेकअप की बारिकियां सिखाई गईं जैसे फाइन्डेशन लगानाए ब्लशरए मस्कारा लगानाए विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल बनाना और हाई हील्स के साथ रैम्प वॉक करनाए साथ ही अपनी त्वचा और फिटनैस की देखभाल करना। इनमें से कुछ प्रतिभागियों को ब्यूटी एण्ड मेकअप एकेडमी एवं ब्यूटी पार्लर्स में भी काम करने का मौका मिला है। ये प्रतिभागी नियमित रूप से यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और यहां उपलबध ट्युटोरियल वीडियोज़ देखते हैं। प्रतिभागियों ने अपनी तैयारी और विशेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण सत्रों के बारे में जानकारी दी। मंेटर्स और जजों में शामिल थे- अंजली गोपालन- संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक, नाज़ फाउन्डेशन; सेलेब्रिटी शेफ मनोज राय- ज़ी टीवी, आबू धाबी और सह-संस्थापक, एमटीक्यूअई; रीटा गंगवानी, प्रतियागिता के लिए कोच; शैने सोनी, फैशन




कोरियोग्राफर एवं सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट; अमृता सोनी- पहली ट्रांसजेंडर सरकारी अधिकारी; विशेषज्ञ एवं डाॅ प्रतीक सोंधी, सेलेब्रिटी कॉस्मेटोलोजी और एस्थेटिक एक्सपर्ट, मिसेज़ सिम्मी हार्डिंग- डायरेक्टर इंस्टीट्यूशनल रिलेशन्स,यूएसए; मिस जैकलीन जिंदल, संस्थापक गार्नेट एण्ड गोल्ड और मैनेजिंग डायरेक्टर, एमटीक्यूआई। भारत में सपोर्ट पार्टनर्स में शामिल हैं- टैगोर इंटरनेशनल-लैकमे एकेडमी, लाजपत नगर- मेकओवर, रूहानियत- गिफ्ट पार्टनर, गार्नेट एण्ड गोल्ड- इवेंट पार्टनर, शूट गुरू- फोटोग्राफी एण्ड वीडियो पार्टनर, रैड वेलवेट कॉलम-मैगज़ीन पार्टनर तथा प्राइज़ स्पाॅन्सर- डर्मा सर्कल। रनर अप्स के लिए पुरस्कार राशि में शामिल है- पहले रनर-अप के लिए रु 30,000 का ब्यूटी ट्रीटमेन्ट वाउचर, दूसरे रनर-अप के लिए रु 20000 का ब्यूटी ट्रीटमेन्ट वाउचर (डर्मा सर्कल्स की ओर से); सिनर्जी कॉस्मेटिक्स क्लिनिक सूरत, गुजरात पहले रनर-अप को 50 फीसदी छूट और दूसरे रनर-अप को




25 फीसदी की छूट देगा। इसके अलवा शो के डायरेक्टर सैनी सोनी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता क लिए एक लाख रु मूल्य का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।मिस ट्रांस क्वीन इण्डिया के बारे में बात करते हुए रीन राय- संस्थापक, दीपा अर्द्धनारेश्वर एम्पावरमेन्ट फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘हमारे समाज में महिलाओं को अपने जीवन में बहुत से संघर्ष और अपमान का सामना करना पड़ता है। हम उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से वे सफलता की ओर बढ़ सकें, उनमें आत्मविश्वास पैदा हो। यह ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इसके विजेताओं को मिस इंटरनेशनल ट्रांस क्वीन जैसे अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।’मिस ट्रांस क्वीन इण्डिया के मुख्य विजेता जो अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उनमें शामिल हैं- नाज़ जोशी, जिन्होंने मिस वल्र्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब जीता है; वीना सेन्द्रे जो मिस इंटरनेशनल क्वीन 2019 में आठवें स्थान पर रहीं और साल 2018 में कांग्रेस के साथ जुड़ गईं; नव्या सिंह- जिन्होंने जाने माने डिज़ाइन पद्मश्री वैंडेल रोडरिक्स के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैम्प वॉक किया, इसके अलावा न्यूज़ मेकर्स अचीवर अवॉर्ड एवं बेस्ट ट्रांस मॉडल 2019 एवं कई अन्य महिलाओं ने शो में हिस्सा लिया।










4 Attachments

3 comments:

  1. Its fake show .

    The real 2nd runner up miss.yazhinimoorthy for Chennai

    ReplyDelete
  2. Its fake show .

    The real 2nd runner up miss.yazhinimoorthy for Chennai

    ReplyDelete
  3. Its fake show .

    The real 2nd runner up miss.yazhinimoorthy for Chennai

    ReplyDelete

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...