शाओमी ने भारत में आज अपने रेडमी नोट 8 सीरीज के टॉप मॉडल रेडमी Note 8 Pro को पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी Note 8 को भी लॉन्च किया है। रेडमी नोट 8 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9999 रूपए है और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपए है। यह स्मार्टफोन नेप्ट्यून ब्लू, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलर ऑप्शंस के साथ आता है। बात करें रेडमी नोट 8 प्रो की तो इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपए, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपए है और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रूपए है। यह स्मार्टफोन शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन और Halo वाइट कलर में आता है। दोनों स्मार्टफोन्स अमेजन इंडिया, mi.com और Mi होम स्टोर्स पर 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंंगे।रेडमी नोट 8 प्रो के साथ इस बार कंपनी ने गेमिंग के शौकीन यूजर्स फोकस किया है। इसमें में 3D कर्व्ड ग्लास डिजाइन, वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, TUV Rheinland आई सर्टिफिकेशन के साथ 6.53-इंच की FHD प्लस (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। बैक पैनल को कॉर्निगं गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर है जो इसे गेमिंग प्रो बनाता है। इसमें डिवाइस को ठंडा रखने के लिए लिक्वीड कूल टेक्नोलॉजी भी है। इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे अलग से 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है। खास बात ये है कि एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ आने वाला शाओमी का भारत में यह पहला स्मार्टफोन है। अब स्मार्टफोन से एलेक्सा को कमांड दे सकेंगे। रेडमी नोट 8 प्रो क्वाड रियर कैमरा सैटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी सेंसर (ISOCELL Bright GW1 64MP सेंसर) के रूप में 64-मेगापिक्सल के साथ AI क्वाड रियर कैमरा सैटअप है जो 9248 × 6936 अल्ट्रा हाई रेज्योलेशन के साथ 25x जूम को सपोर्ट करता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment