Monday 30 September 2019

3 वर्ष बाद दक्षिण दिल्ली में पुनः प्रारंभ होगा रामलीला मंचन



प्रारंभ हो रहा है दो रामलीला कमेटियों दक्षिण दिल्ली धार्मिक रामलीला समिति एवं श्री राम धार्मिक रामलीला समिति ने मिलकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लोधी रोड नई दिल्ली के बाहर मैदान में रविवार 29 सितंबर से 9 अक्टूबर 2019 के मध्य रामलीला के भय मंचन की व्यवस्था की है संयुक्त रामलीला कमेटी के चेयरमैन एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी और दोनों रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता एवं चौधरी ओम प्रकाश महामंत्री श्री भरत जैन एवं सुनील मित्तल और संरक्षक श्री सुरेश शर्मा आदि की उपस्थिति में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रामलीला मंचन व्यवस्था एवं उसको सामाजिक सरोकारों से जोड़ने पर प्रकाश डाला श्री सतीश उपाध्याय ने बताया कि रामलीला रविवार 29 सितंबर को स्थानीय सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं रमेश बिधूरी द्वारा गणेश पूजन से प्रारंभ होगी


रामलीला कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि जल संरक्षण दिल्ली के बावरियों के संरक्षण में सरकारी संस्थाओं से सहयोग करेंगे यह कार्य दिल्ली प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मिलकर किया जाएगा इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर नो प्लास्टिक स्वच्छ दिल्ली ग्रीन दिल्ली को लेकर 29 सितंबर को से 9 अक्टूबर तक रामलीला स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...