मुंबई के लाल बाग के राजा वहीं मूर्ति वैसा ही पंडाल और वैसी ही व्यवस्था दिल्ली के गणपति महोत्सव ग्राउंड नेताजी सुभाष पैलेस मेट्रो के पास 2 सितंबर से 12 सितंबर 2019 दिल्लीवासी दर्शन कर सकते हैं जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजित किया गया है हास्य कवि सम्मेलन हो, भजन संध्या हो, बॉलीवुड के सितारों का आने का हो ,पंजाबी संगीतकार हो, डांस का कार्यक्रम हो , कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा इसमें 4 सितंबर से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया गया है जो 4 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2019 तक चलेगा जिसमें अनेक प्रकार के धार्मिक कृष्णा अवतार हो ,सुदामा का चरित्र हो इन सभी लीलाओं को भी प्रदर्शित किया जा रहा है दिल्ली के सबसे बड़े गणपति के रूप में प्रसिद्ध हो चुके लालबाग राजा गणपति महोत्सव जो कि लाल बाग का राजा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया है पंडाल के बाहर खाने पीने की स्टॉल भी लगाई गई है और सफाई की विशेष व्यवस्था इस पंडाल में की गई है स्वच्छ भारत भी नजर आता है मूर्ति का जब दर्शन करते हैं मनोकामना भी पूरी होती है और हजारों की तादात में भक्तजन रोज पहुंच रहे हैं दिल्ली वासियों को पंडाल में पहुंचकर मुंबई के लाल बाग के राजा का दर्शन करना चाहिए और उन्हें यह दर्शन दिल्ली में ही दिल्ली आज की टीम ने इस पंडाल का जायजा लिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment