Friday, 5 July 2019

Pubg बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है- परमजीत सिंह पम्मा

Pubg वा ऑनलाइन गेमों के खिलाफ नेशनल अकाली दल की मुहिम तेज होती जा रही है इसी को लेकर महिला विंग की पश्चिमी दिल्ली के संत नगर में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य समाजसेवी रश्मीत कौर बिंद्रा को परमजीत सिंह पम्मा व भावना धवन ने नेशनल अकाली दल महिला विंग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा ऑनलाइन गेम में हमारे बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है जिसके लिए हमें यह मुहिम चलाकर परिवारों को जागरूक करना होगा और सरकार के आगे दबाव बनाना होगा कि ऐसी गेम हमारे देश में बेन होनी चाहिए इस अवसर पर मुख्य समाज सेविका बिंदिया मल्होत्रा ,अशोक चुग,जसविंदर सिंह सभरवाल , पलविंदर सिंह,सरबजीत कौर,जसप्रीत कौर, ,उषा निश्चल,बनिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह बिंद्रा, रविंदर कौर,रश्मि अरोड़ा,अमरजीत कौर, सरबजीत सिंह बिट्टू , राकेश धवन ,बलजीत कौर , हशरीत कौर सहित अनेक लोग उपस्थित थेइस अवसर पर रश्मीत कौर ने दल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो विश्वास उनके ऊपर करके पार्टी ने जिम्मेवारी सौंपी है वह उस पर खरी उतरेंगी

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...