इंडियन आइकॉन अवार्ड के द्वारा उद्योगपति और समाज सेवकों से जूड़े लोगो को सम्मानित किया इसी कड़ी में मनीष जय हिन्द निर्देशक ऐ स्टार पैकर्स एंड मूवर्स को भी शिफ्टिंग उद्योग में अपनी बेहतर सेवाए देने पर इंडियन आइकॉन अवार्ड से गौरव शर्मा एंकर और अभिनेता द्वारा सम्मानित किए गए |मनीष जय हिंद ने बताया हमने उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कार हासिल किए हैं लेकिन असली श्रेय हमारी टीम और ग्राहकों को जाता है और हम अपनी टीम और ग्राहकों को उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देते हैं। ये क्षण हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारी सेवा में सुधार करते हैं जब तक कि हम अपने ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर सकते। हम अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ही काम करते हैं। इस मौके पर महत्पूर्ण हस्तियां मौजूद रहीं - हंसराज हंस (सांसद ओर सिंगर), मालविका राज बॉलीवुड अभिनेत्री, संजीव मलिक, देविका मालिक, नक्कूल गांधी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
राउंड टेबल इंडिया ने कई समाजिक काम किए हैं | जयपुर सिटी और चोमू गांव के 60 गरीब बच्चों के लिए दिल्ली में राउंड टेबल इंडिया ने फ्...
No comments:
Post a Comment