Sunday 7 July 2019

पश्चिमी दिल्ली में हुआ बाल कवि सम्मेलन


श्री गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर जगह-जगह लगाएंगे पौधे- अवनीत कौर पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर एफबी ब्लॉक गुरुद्वारे में अवनीत कौर द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव को मुख्य रखते हुए बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने कविताओं के जरिए गुरबाणी का संदेश लोगों तक पहुंचाया इसमें विशेष तौर पर नेशलन अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा पूर्व वाइस प्रिंसिपल खालसा कॉलेज के प्रोफेसर हरमिंदर सिंह , कवि बीबी रजवंत कौर जी राज, दलजीत सिंह चग्गर ,हरमीत सिंह जोली, वरिंदर कौर ने बच्चों को सम्मानित किया साथ ही बच्चों को पौधा प्रसाद के रूप पर देखकर अपने अपने घर पर लगाने की अपील कीइस अवसर पर अवनीत कौर व वरिंदर कौर ने कहा कि हमारा मकसद बच्चों को गुरबाणी के साथ साथ जोड़ने के आने वाले समय में पानी का संकट वा पेड़ लगाकर फैलते हुए पोलूशन को भी रोकना है इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अगर हमें बच्चों को गुरबाणी के साथ जोड़ना है तो उन्हें पंजाबी की शिक्षा देनी भी जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में जगह-जगह बच्चों से पौधे लगाएंगे इस अवसर पर गुरुद्वारा एफबी ब्लॉक के प्रधान बक्शी सिंह सिरा,महासचिव जीएस बंसल,अमरीक सिंह,जसवंत सिंह चग्गर, जगजीत सिंह भाटिया , सहित अनेक लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...