गुड़गांव बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई एस1000 आरआर सुपरबाइक लॉन्च कर दी। यह बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 18.50 लाख, 20.95 लाख और 22.95 लाख रुपये है। नई जनरेशन बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर की डिजाइन नई है, जिससे यह बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प दिखती है। बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक में 998 सीसी का इंजन है, जो 204 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन पुराने मॉडल में दिए गए इंजन से 4 किलोग्राम हल्का है। साथ ही बाइक में दिया गया नया एग्जॉस्ट भी पुराने मॉडल से 1.3 किलोग्राम कम है। नई बाइक का वजन 197 किलोग्राम है, जो पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम हल्का है। कंपनी ने बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है। इसमें सिक्स-एक्सिस सेंसर क्लस्टर दिया गया है, जो एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। नई जनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की इस नई सुपरबाइक की टक्कर कावासाकी निन्जा, होंडा सीबीआर1000आरआर और सुजुकी जीएसएक्स-आर1000आर जैसी बाइक्स से होगी। इनकी कीमत क्रमश: 13.99 लाख, 16.41 लाख-19.26 लाख और 19.81 लाख रुपये है। इनके अलावा इसकी टक्कर डुकाटी वी4 और वी4एस से भी मानी जा रही है, जिनकी कीमत 22.70 लाख और 26.5 लाख रुपये है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment