नई दिल्ली। मायापूरी स्थित साकी बार व रेस्ट्रो में प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। यह प्रेस वार्ता को डी-परिवार कम्पनी के एम.डी. और सी.ई.ओ. दिपक दहिया ने आयोजित कि। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर अमन वर्मा उपस्थित रहें। इस प्रेस वार्ता में डी-परिवार कंपनी के सभी मेम्बर्स भी मौजूद रहें। इस प्रेस वार्ता में जनरल मेनेजर डॉ सुरेखा, डायरेक्टर शशि बाला, एफ.एफ.डब्लू. के रेस्लर प्रिंस आदवंशी, महेंद्र, जुनल खान, अनिता, आशा, उर्मी, किरन, सोनम, पूनम सहित डी-परिवार कंपनी के सभी मेम्बर्स उपस्थित रहें। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस प्रेस वार्ता में डी-परिवार कंपनी के एम.डी. व सी.ई.ओ. दिनेश दहिया ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि डी-परिवार कंपनी बजारी उत्पाद और वस्तुओं के मुताबीक सस्ता सामान मुहिया करवाती हैं। और डी-परिवार का मात्र 100 रुपये का कार्ड बनवाकर जीवनभर के लिए ग्राहक सस्ती वस्तुओं का आन्नद उठा सकता हैं। जिसका 98.6 प्रतिशत ग्राहक के बचत खाते में दे दिया जाएगा। इस अवसर पर एक्टर अमन वर्मा ने डी-परिवार कंपनी की सराहना की। और कहा कि वह डी-परिवार के साथ हमेशा जुड़ें रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment