Thursday, 18 April 2019

Samsung Galaxy M20 को मिल रहा है नया अपडेट, चार्जिंग परफॉर्मेंस होगी बेहतर



Samsung Galaxy M20 को नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है। जानकारी दी गई है कि इस अपडेट के ज़रिए सैमसंग के इस हैंडसेट की चार्जिंग परफॉर्मेंस बेहतर होती है। सॉफ्टवेयर अपडेट और भी कमियों को दूर करता है व डिवाइस को और स्टेबल भी बनाता है। इसके अतिरिक्त फोन की आम परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है। भारत में Samsung Galaxy M20 यूर्जर्स के लिए ओवर द एयर अपडेट जारी किया जा रहा है। लेकिन यह साफ नहीं है कि अपडेट अन्य क्षेत्र के लिए भी है या नहीं।Samsung Galaxy M20 के लिए ज़ारी किए गए नए अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़नM205FDDU1ASD1/M205FODM1ASC2/M205FDDU1ASC2 है। यह 73.53 एमबी का है। इस संबंध में सबसे पहले जानकारी SamMobile द्वारा दी गई। हमारे रिव्यू यूनिट को भी यह अपडेट मिल चुका है। सबसे बड़ा सुधार चार्जिंग परफॉर्मेंस को लेकर है। लेकिन चेंजलॉग से यह साफ नहीं हो सका है कि सुधार किस किस्म का है। इससे स्पीड बेहतर होती है या फिर कुछ और...गौर करने वाली बात है कि हमारा सामना अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एम20 से जुड़ी चार्जिंग समस्या से नहीं हुआ है। बता दें कि गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह हैंडसेट 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...