आजकल स्मार्टफोन नॉच, पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। लेकिन नया स्मार्टफोन खरीदते समय फोन की बैटरी लाइफ सबसे बड़ा मुद्दा होता है। लोग इस पर ध्यान नहीं देते कि फोन का प्रोसेसर कितना तेज़ है या फोन में कितनी ब्राइट डिस्प्ले है सभी के लिए जो महत्वपूर्ण चीज है वो है फोन की बैटरी। हर कोई चाहता है कि फोन को एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी कम से कम दिनभर तो साथ निभाए। अगर आप 15,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में बेस्ट बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख खास आपके लिए है। हमने पिछले कुछ हफ्तों में 15,000 रुपये से कम में आने वाले कई स्मार्टफोन टेस्ट किए हैं। टेस्टिंग के बाद हमने पाया कि Asus, Realme, Samsung और Xiaomi ब्रांड के Asus ZenFone Max Pro M2, Asus ZenFone Max Pro M1, Realme U1, Redmi Note 7 Pro,
Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M30 कुछ ऐसे हैंडसेट हैं जो बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। हमने इन सभी फोन का एचडी वीडियो लूप टेस्ट और फोन को इस्तेमाल करके देखा है। एचडी वीडियो चलाते समय हमने ब्राइटनेस को 50 प्रतिशत पर रखा था तो वहीं यूसेज़ टेस्ट में हमने कुछ बेंचमार्क चलाकर देखे, कुछ तस्वीरें खिंची, गूगल मैप्स पर नेविगेशन का इस्तेमाल किया, गेम खेलकर देखी और व्हाट्सऐप को एक्टिव रखा था। इन सभी स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप शानदार है और इनमें से किसी भी फोन ने हमारे रिव्यू में 9 से कम बैटरी रेटिंग प्राप्त नहीं की है। इसके अलावा कुल मिलाकर सभी फोन ने 8 और उससे अधिक रेटिंग प्राप्त की है इसका मतलब यह सभी मजबूत ऑल-राउंडर फोन हैं। आइए अब आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M30 कुछ ऐसे हैंडसेट हैं जो बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। हमने इन सभी फोन का एचडी वीडियो लूप टेस्ट और फोन को इस्तेमाल करके देखा है। एचडी वीडियो चलाते समय हमने ब्राइटनेस को 50 प्रतिशत पर रखा था तो वहीं यूसेज़ टेस्ट में हमने कुछ बेंचमार्क चलाकर देखे, कुछ तस्वीरें खिंची, गूगल मैप्स पर नेविगेशन का इस्तेमाल किया, गेम खेलकर देखी और व्हाट्सऐप को एक्टिव रखा था। इन सभी स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप शानदार है और इनमें से किसी भी फोन ने हमारे रिव्यू में 9 से कम बैटरी रेटिंग प्राप्त नहीं की है। इसके अलावा कुल मिलाकर सभी फोन ने 8 और उससे अधिक रेटिंग प्राप्त की है इसका मतलब यह सभी मजबूत ऑल-राउंडर फोन हैं। आइए अब आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
No comments:
Post a Comment