Saturday, 13 April 2019

मायापुर में सीलिंग को लेकर बवाल, पुलिस को दौड़ाया, पथराव होने पर लाठीचार्ज

दिल्ली के मायापुरी में सीलिंग करने पहुंची टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा. लोगों ने जबर्दस्त बवाल करने के साथ तोड़फोड़ की. पुलिस टीम को दौड़ा भी लिया. जिस पर पुलिस ने बाद में स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया. कहा जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली की सबसे बड़ी कबाड़ मार्केट में शनिवार की सुबह सीलिंग की टीम पहुंची और हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर सीलिंग टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की फोर्स के अलावा सीआरपीएफ और आइटीबीपी के जवान मार्केट में मौजूद रहे.  सीलिंग की टीम ने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर सीलिंग की कारवाई शुरू कर दी है फ़िलहाल बाजार में में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. पता चला कि एनजीटी के आदेश पर सीलिंग की यह कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों एनजीटी के आदेश पर एसटीएफ की टीम बनाई गई थी. एसटीएफ की टीम में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी, एमसीडी, दिल्ली पुलिस, एसडीएम आदि शामिल थे. उसी के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई है. कुछ दिन पहले भी यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. अभी मौके पर हरिनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह भी पहुंच गए हैं. और फिलहाल मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई चल रही है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...