Wednesday, 17 April 2019

राजद को बड़ा झटका: पूर्व केंद्रीय मंत्री एए फातमी ने RJD से दिया इस्तीफा

राजद (RJD) से नाराज चल रहे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने आखिरकार पार्टी से किनारा कर लिया. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तेजस्वी की उम्र से ज्यादा समय से मैं राजनीति कर रहा हूं. तेजस्वी के बयान पर कहा कि राजद छोड़ने के बाद लालू ने खुद मुझे पार्टी से जोड़ा था न कि मैं पार्टी या फिर लालू के पास गया था.पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के कद्दवार अल्पसंख्यक चेहरा कहे जाने वाले फातमी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे. इस्तीफे के बाद उन्होंने तेजस्वी पर सवाल उठाये और कहा कि मुझे पार्टी ने छह साल के लिए बिना नोटिस दिए निकाला है, लेकिन तेजप्रताप यादव जो रोज पार्टी के खिलाफ बोलते हैं उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...