Wednesday, 17 April 2019

सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला, कहा- पेट खाली है और योगा करा रहे हैं, सबको बाबा रामदेव बना दो

पंजाब कांग्रेस में मंत्री नवजेत सिंह सिद्धू अपने भाषणों की वजह से कई बार चर्चा में रहते हैं. अभी बिहार के कटिहार में दिए उनके भाषण की वजह से चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं और साथ ही योग गुरू बाबा रामदेव की नकल कर रहे हैं. दरअसल, सिद्धू गुजरात के अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योगा कराए जा रहे हो. बाबा रामदेव बना दो सबको. जेब खाली है और खाता खुलवाया जा रहा है.''नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले बिहार के कटिहार में दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में थे. कटिहार लोकसभा की बलरामपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप की ऐसी लोकसभा है जहां अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक है, इसलिए आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है. उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...