मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या की धमाकेदार पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार ने बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी गहरे संकट में डाल दिया है. 8 मैचों में उसकी यह 7वीं हार है. हालांकि, कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीद अभी भी बरकरार है. प्वाइंट टेबल में 2 अंक के साथ सबसे नीचे पड़ी RCB की टीम अभी भी IPL-12 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. खबर है कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की जगह लेंगे. स्टेन के टीम के साथ जुड़ने से इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम की गेंदबाजी इकाई को बल मिलेगा. कोहली की अगुवाई में बेंगलुरु ने 8 मैचों में 7 मैच गंवा दिए हैं. ऐसे में अगर टीम बाकी बचे 6 मैच में जीत हासिल कर ले तो भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. बचे हुए सभी 6 मैच जीतने के बाद बेंगलुरु के 14 अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर कोहली की टीम का रन रेट बेहतर रहा तो उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. इतिहास में देखें तो 2010 में भी RCB 7 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी. प्वाइंट टेबल में 14 अंक हासिल करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों में कई नाम शामिल हैं. 2018 में राजस्थान रॉयल्स, 2014 में मुंबई इंडियंस, 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स और 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम यह कारनामा करने में सफल रही थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment