कन्हैया कुमार जब से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं तब से चुनावी सरगर्मियां कुछ बढ़ गई हैं. कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय चुनाव मैदान में हैं, और उनका मुकाबला बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह साथ है. कन्हैया कुमार के समर्थन में स्वरा भास्कर भी प्रचार कर चुकी हैं और उनके पक्ष में ट्वीट भी करती रहती हैं. यही नहीं, जिग्नेश मेवानी भी कन्हैया कुमार लिए बेगूसराय में प्रचार कर रहे हैं. लेकिन कन्हैया कुमार ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिस पर बॉलीवुड प्रोड्यसर अशोक पंडित ने उन्हें आतंकवादी तक बता डाला है. बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट या थाः ये लड़ाई-पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं. किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोजगार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है.' इस तरह कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी पर अपनी राय रखी है और कन्हैया कुमार का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment