Tuesday, 16 April 2019

मुस्लिमों से वोट मांगते हुए सिद्धू का विवादित बयान,

 धर्म विशेष के लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील का नया मामला सामने आया है। पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में मुस्लिम मतदाताओं से अपील की है कि वह मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालें। सिद्धू ने कटिहार लोकसभा की बलरामपुर विधानसभा में एक रैली के दौरान यह बयान दिया। सिद्धू ने कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए प्रचार करते हुए कहा ‘’यहां जातपात मे बांटने की राजनीति हो रही है, मैं अपने मुस्लिम भाइयों से एक बात कहने आया हूं, आपका लोकसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बल्कि बहुसंख्यक हो, इस क्षेत्र में आपका वर्चस्व 62 प्रतिशत है और भाजपा वाले षडयंत्रकारी लोग आपको बांटने का प्रयास करेंगे, आप इकट्ठे रहें तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती।’’ सिद्धू ने कहा ''मैं आपको चेतावनी देना चाहता हूं मुस्लिम भाइयो, ये आपको बांट रहे हैं यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर, एक नई पार्टी साथ में खड़ी करके आप लोगों के वोट बांट करके जीतना चाहते हैं, अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा।''

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...