टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के प्रीपेड यूज़र्स के लिए काम की खबर सामने आ रही है। एयरटेल प्रीपेड यूजर्स जिन्होंने 199 रुपये या उससे अधिक का प्लान लिया है उन्हें कंपनी की ओर से एक साल का नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। सब्सक्रिप्शन एंटी फिशिंग वेब प्रोटेक्शन, कॉल और टेक्स्ट ब्लॉकर, मालवेयर प्रोटेक्शन, प्राइवेसी एडवाइज़र, रिमोट लोकेट, एंटी-थेफ्ट, सुरक्षित ब्राउजिंग समेत कई फीचर्स के साथ आ रहा है। Airtel ने हाल ही में अपना 248 रुपये वाला फर्स्ट रीचार्ज प्लान लॉन्च किया था। एयरटेल के इस 248 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। Airtel के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि Airtel के जिस भी यूजर ने 199 रुपये या उससे अधिक का प्लान लिया होगा उन्हें एक साल का नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। योग्य यूज़र इस ऑफर का लाभ मॉय एयरटेल ऐप या फिर Airtel वेबसाइट पर लॉग-इन करके ले सकते हैं। एक साल की मेंबरशिप पाने के लिए यूज़र को निर्देशों को फॉलो करना होगा, केवल इतना ही नहीं मोबाइल में नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी ऐप को भी इंस्टॉल करना होगा। नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी यूज़र को एंटीवायरस सिक्योरिटी प्रदान करता है और साथ ही फोन को फिशिंग और रिस्की ऐप्स से बचाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि Airtel ने हाल ही में नए यूज़र्स के लिए 248 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को लॉन्च किया था। Airtel का नया 248 रुपये वाले प्लान ने कंपनी के 229 रुपये वाले प्लान को रिप्लेस किया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
No comments:
Post a Comment