Saturday, 6 April 2019

टिकट कटने और आडवाणी के ब्लॉग लिखने के बाद क्यों मिलने पहुंचे मुरली मनोहर जोशी


: बीजेपी ने इस बार पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया. इसको लेकर दोनों नेताओं के नाराज होने की भी बातें कहीं गई. आडवाणी ने तो टिकट कटने के मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, मगर मुरली मनोहर जोशी ने दो लाइनों का एक नोट जारी कर बताया कि उनसे पार्टी नेता राम लाल ने चुनाव लड़ने से मना किया, जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उधर आडवाणी खेमे से यह बात उभरकर सामने आई कि वह टिकट कटने से नहीं बल्कि टिकट कटने के तरीके से नाराज हैं. क्योंकि ऐसा करने से पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे संपर्क भी नहीं किया. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर सियासी गलियारे में हलचल मचाई और पीएम मोदी को भी ट्वीट करना पड़ा.
इस बीच  पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने उनसे शुक्रवार को मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई, इसको लेकर बाहर ही नहीं बीजेपी के अंदरखाने भी अटकलें लगतीं रहीं. दरअसल, आडवाणी ने ब्लॉग में कहा था कि उनकी पार्टी ने कभी भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को 'देश-विरोधी' नहीं माना है.पुष्ट सूत्रों ने कहा, "आडवाणी से मुलाकात करने जोशी उनके घर पहुंचे."जोशी ने आडवाणी से उस दिन मुलाकात की है, जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...