Saturday, 6 April 2019

कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, टी-20 में किया ये बड़ा कीर्तिमान


भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
कोहली ने 2007 में टी-20 में डेब्यू किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए. वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे.
यही नहीं कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा. महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी-20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
कोहली से पहले टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वॉर्नर (8375) और सुरेश रैना शामिल हैं.
कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए, जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े.



No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...