Wednesday, 5 August 2020

सुशांत केस में नाम जुड़ने से भड़के डीनो मोरिया


नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सुशांत के केस में बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम सामने आ रहा है. बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप में एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम लिया था. इस बात पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे घर पर ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, प्लीज इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपना फैक्ट चेक करें. मेरा नाम इसमें घसीटने की कोशिश न करें क्योंकि जो भी हुआ इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी और सुशांत सिंह राजपूत के घर से कुछ दूर पर डीनो मोरिया का घर है. डीनो मोरिया के घर पर बहुत सारे मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है. 13 जून को उनके घर भी पार्टी थी, जिसके बाद सभी लोग डीनो मोरिया के घर से निकलकर सीधे सुशांत के घर गए थे. 



No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...