Saturday, 1 August 2020

भोपाल में आज 168 केस मिले

भोपाल में शनिवार को 168 नए केस मिले हैं। ये लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना पॉजिटिव मामले 200 से कम आए हैं। राजधानी में 24 जुलाई को रात 8 बजे यानि 25 जुलाई को सुबह से लॉकडाउन लगा था, इन आठ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान 1595 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 6697 पर पहुंच गई है।वहीं राजधानी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब यहां मरने वालों की संख्या 176 हो गई है। बीते एक हफ्ते से हर रोज भोपाल के अस्पतालों में 3-4 मरीजों की मौत हो रही है। जबकि शुक्रवार को 7 लोगों की मौत हुई है, जो बीते 15 दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।इधर, भोपाल के कोविड अस्पतालों के कुल 1887 में से 1182 बेड फुल हो चुके हैं। इसमें शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में एक भी बेड खाली नहीं है। शुक्रवार को यहां पहुंचे 23 मरीजों को ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल में बने नए कोविड वार्ड में भर्ती करना पड़ा। हमीदिया ही नहीं, शहर के दूसरे कोविड अस्पतालों में भी खाली बेड कम ही बचे हैं। शहर के चार कोविड अस्पतालों एम्स, हमीदिया, चिरायु और बंसल में कुल बेड की संख्या 1887 है, जबकि यहां पर 1185 मरीज भर्ती हैं। अब कुल 702 बेड ही खाली बचे हैं।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...