Wednesday, 1 July 2020

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान हुए एक,पाकिस्तान ने 20 हज़ार जवानों की तैनाती


भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में LOC के पास अपनी सेना के 20 हजार जवानों को तैनात कर दिया है| आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने ऐसा चीन के इशारे पर किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान टू फ्रंट वॉर की साजिश रच रहे हैं| गौरतलब  है कि चीन भी लगातार पू्र्वी लद्दाख में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है| पहले चीन ने यहां से अपने सैनिकों को वापस लेने की बात कही थी, लेकिन 15 जून को उसने धोखा दे दिया था| पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात को चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे|  इसमें 40 से ज्यादा चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे| सीमा पर गतिरोध खत्म करने के लिए कल भारत और चीन के बीच भारतीय सरज़मीन पर लगभग 12 घंटे की बैठक चली| हालांकि, अभी इसे बैठक के नतीजे सामने नहीं आए हैं इससे पहले भी सीमा विवाद को निपटाने के लिए दो बार भारत और चीन के बीच बैठकें हो चुकी हैं और अब पाकिस्तान  ने सीमा पर अपने जवानो की तैनाती करके मुद्दे को और बड़ा दिया है |

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...