नई दिल्ली : देश खुलते ही बुलियन मार्केट में सप्ताह और जून महीने के पहले ही दिन सोना की कीमतों ने तेजी दिखायी है. बाजार में सोना 114 रुपये की मजबूती के साथ यह 47,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, बीते हफ्ते को यह 46,929 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. के कारोबार में सोना 47,306 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था. वहीं,के कारोबार में चांदी के भाव में करीब 895 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी है.इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार, जून महीने के पहले दिन चांदी 49,330 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी.को इसका भाव 48,435 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. हालांकि, कारोबार में यह 50 हजार के स्तर को पार करके 50,010 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थी, लेकिन को कारोबार बंद होते-होते यह 680 रुपये प्रति किलो टूट गयी. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोना 226 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपये या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 47,195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 15,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्य रूप से सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment