Sunday 31 May 2020

Google का स्टूडेंट्स-टीचर्स को बड़ा तोहफा, 30 सितंबर तक मुफ्त में दे रहा है ये महंगी सर्विस

गूगल कोरोना संकट को देखते हुए स्कूलों के लिए अच्छी खबर लाया है. गूगल ने ऐलान करते हुए बताया कि 30 सितंबर तक स्कूलों के लिए प्रीमियम मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं मुफ्त दिया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन के चलते लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, जिसके चलते गूगल मीट ने प्ले स्टोर पर 50 मिलियन (पांच करोड़) डाउनलोड को पार कर लिया है और कुछ ही हफ्तों के अंदर इसके यूज़र बेस में 900 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई हैं./ मीट मौजूदा समय में 3 अरब (बिलियन) मिनट के वीडियो मीटिंग को होस्ट कर रहा है और हर दिन लगभग 30 लाख (3 मिलियन) नए यूजर्स इससे जुड़ रहे हैं.गूगल ने कहा कि बच्चों को ऑनलाइन सीखने और शैक्षिक उपकरणों तक पहुंच प्रदान करने में मदद के लिए उसके G Suite फॉर एजुकेशन टूल्स का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस से किया जा सकता है. दिग्गज कंपनी ने ये भी कहा कि दुनिया भर के 12 करोड़ (120 मिलियन) से ज़्यादा टीचर और स्टूडेंट को एक साथ काम करने और सीखने में ये मदद करता है. इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में गूगल ऐसे भी कई प्रयास कर रहा ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पालन कर सकें और संक्रमित होने से बचें. अब इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ऑग्मेंटेड रिएल्टी का सहारा लेकर रियल लाइफ में भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में आसानी होगी. फिलहाल ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए इस ऐप को क्रोम ब्राउजर के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है. गूगल द्वारा लॉन्च किये गये इस ऐप को नाम ‘Sodar’ है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन कैमरा की मदद से विजुअल बाउंड्री बनायेगा. यह ऐप लगातार मॉनिटर करता है कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स को तोड़ा तो नहीं जा रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि Sodar यूजर की एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस को विजुअलाइज करने के लिए WebXR की मदद लेती है. इसके बाद यह ऑग्मेंटेड रिएल्टी की मदद से दो मी​टर रेडियस की एक विजुअल रिंग बनाती है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...