Wednesday, 26 February 2020

जटिलताओं से बचने के लिए ह्रदय रोगियों को सर्दियों के महीनों मे सावधान रहना चाहिए।

 स्वस्थ आहार का सेवन करे हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा ले और शराब और धूम्रपान से दूर रहे दिल्ली, सर्दियों के महीनों मे गिरता हुआ तापमान ह्रदय रोगियों के लिए मुसीबत बन सकता है। आंकड़े बताते है की सर्दियों के दौरान दिल के दौरे कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़ जाती है। मधुमेह और उच्च रक्तचाय से पीड़ित लोग इसके प्रति और अधिक अतिसंवेदनशील होते है। समय की जरुरत है की एहतियाती कदम उठाए जाए और सर्दियों के महीनों मे स्वस्थ आहार और सक्रिय जीवनशैली के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए। यह जरुरी है कि बुजुर्ग बच्चे और पहले ह्रदय की समस्या वाले लोग सावधान रहे। सर्दियों में कम हवा की गति स्थित हवा को स्थिर बना देती है और यह उच्च पीएम 2.5 के स्तर और अन्य प्रदूषकों के साथ मिलकर हानिकारक साबित हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...