Sunday, 16 February 2020

वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवं फिलिप कोटलर इम्पैक्ट अवार्ड 2020 का होगा नई दिल्ली विज्ञान भवन में होगा भव्य आयोजन -डॉ .नयन प्रकाश गाँधी

नई दिल्ली: हाल ही में इंडिया हेबिटेट सेंटर इंटरनेशनल हाल में केन्द्रीय मंत्री माननीय अर्जुन मुंडा एवं अर्जुनराम मेघवाल ने वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवम अन्तराष्ट्रीय फिलिप कोटलर इम्पेक्ट अवार्ड 2020 के ब्रोचर का विमोचन किया । फिलिप कोटलर इम्पेक्ट अवार्ड के मुख्य अधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि वर्ल्ड मार्केटिंग समिट मॉडर्न मार्केटिंग के विश्व गुरु एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पुस्तको के विश्वस्तरीय जाने माने लेखक एवं प्रोफेसर फिलिप कोटलर की सबसे पॉपुलर कार्यक्रम है,जो कि अभी तक 20 देशों में हो चुका है । वर्ल्ड मार्केटिंग समिट में चीफ कंट्री एडवाइजर एवं युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ एन पी गांधी ने बताया कि पिछले वर्ष ही विभव प्रतिष्टित फिलिप कोटलर के ग्रुप ऑफ टीम द्वारा पूरे विश्व के एकमात्र उच्चस्तरीय प्रेसिडेंशियल सम्मान के लिए भारत की विश्वस्तरीय लोकप्रिय छवि एवं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चयनित कर सम्मानित किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का चयन उनके बेहतरीन मार्केटिंग कम्युनिकेशन ,उत्कृष्ट संवाद शैली से का उपयोग उच्च स्तरीय गुजरात के विकास मॉडल को जन हितकारी कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक प्रसारित करने एवं उनके उत्कृष्ट मार्केटिंग शैली द्वारा प्रधानमंत्री पद जैसे गरिमामय पोजिशन के दौरान विश्व पटल पर भारत एवं सम्पूर्ण देशों में अपनी लोकप्रियता की छवि अपने अतुलनीय कार्यो ,प्रतिभूतियों के द्वारा उच्च स्तरीय मार्केटिंग संवाद के द्वारा आम जन के दिलो दिमाग मे अपनी,देश की सकारात्मक छवि को बनाने के दौरान दिया गया था । आज इसी फिलिप कोटलर ग्रुप द्वारा आगामी 29 फरवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विभिन्न देशों से पधारे मैकेरिंग विशेषज्ञों ,फिलिप कोटलर ग्रुप की विश्वस्तरीय टीम द्वारा WMS -5.0 की प्रशिक्षण जिसमे मार्केटिंग प्रवंधन के अंतर्गत आने वाले आधुनिक जगत में लोकप्रिय विषयो जैसे ग्रीनमार्केटिंग ,सीएसआर बेस्ड मार्केरिंग मेथोडोलोजी, डिजिटल मार्केटिंग ,इंटरनेशनल सेल्फ ब्रांड पोजिशनिंग ,ग्लोबल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के विभिन्न पहलुओं पर कई देशों से पधारे ग्लोबल ट्रेनर ,एकेडेमिशियन ,वैश्विक कारपोरेट दिग्गज,इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नही इस समिट के दौरान एक ग्लोबल अवार्ड इंटरनेशनल फिलिप कोटलर अवार्ड कन्वेंशन का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है ,जिसमे अन्तराष्ट्रीय जुरी मेंबर टीम द्वारा मार्केटिंग के 20 से अधिक क्षेत्रो में सर्वश्रेष्ठ कार्य उपयोगिता उनके इम्पेक्ट असेसमेंट पर किया जाएगा ।अन्तराष्ट्रीय जुरी मेंबर एवं डब्लू एम एस के सीईओ फहीम क़िबरिया ने बताया कि अवार्ड में विभिन्न कैटेगरीज रखी गयी है जिसमे एंट्री लेवल ,यंग प्रोफेशनल्स ,मिडिल लेवल ऑफिसियल एवं टॉप लेवल कारपोरेट प्रोफेशनल्स व्यक्तिगत एवं कंपनीज स्तर पर भी नोमिनेशन अन्तराष्ट्रीय नियमो के संगत ऑनलाइन कर सकती है

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...