Wednesday, 19 February 2020

मोटेरा पटोला साड़ी ताजमहल का दीदार डॉनल्ड ट्रंप के भव्य स्वागत की 10 बड़ी बातें

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। ट्रंप का यह भारत दौरा पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों से अलग होगा। इस बार प्रेजिडेंट ट्रंप का दौरा दिल्ली से नहीं बल्कि सीधे अहमदाबाद से शुरू होगा। यहां मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन होगा। आगे जानिए, डॉनल्ड ट्रंप के दौरे की 10 बड़ी बातें - अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरेंगे। इस लिहाज से एयरपोर्ट ट्रंप के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। यहां ट्रंप का स्वागत गुजराती आन-बान शान होगा। शंखनाद के साथ ही गुजरात की संस्कृति और लोक नृत्य की प्रस्तुति होंगी। रेड कारपेट के दोनों किनारों पर 14 समूहों में 256 कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस दौरान रास, राठवा नृत्य, हुडो रास, कच्छी गरबा, मेवासी नृत्य, मिश्र रास, मंजीरा रास, मणियारो, डांग नृत्य, गोफ नृत्य वगैरह आयोजित किया जाएगा। ढोल शहनाई और रावणहत्था की प्रस्तुति भी होगी।एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे। मोटेरा स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' नाम से इवेंट होगा। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप पूरे स्टेडियम के चारों ओर चक्कर खुली गाड़ी में सवार होकर चक्कर लगाएंगे। इस स्टेडियम में 1.25 लाख लोगों की क्षमता है लेकिन यूएस सीक्रेट सर्विस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में 1.15 लाख से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। मोटेरा स्टेडियम की दीवारों पर रंग से पेंट किया गया है और उसमें स्वच्छ भारत मिशन के नारे लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...