Friday 3 January 2020

मैत्री संस्था द्वारा बेटियाँ अवार्ड का आयोजन



मैत्री संस्था द्वारा बेटियाँ अवार्ड का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुआ इस आयोजन में सांसद डा. किरीट सौलंकी, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद भेरो प्रसाद, बीएजी फिल्म्स की एम. डी. अनुराधा प्रसाद एवं प्रज्ञा प्रागण की उपस्थिती में देश के कई राज्यो से चुनी गई महिलाओ को ‘बेटियाँ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया | इस दोरान मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए एवं लोगो में सफाई अभियान के बारे में भी जागरूक किया | इसके साथ ही सरकारी संस्था MSME द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए समय-समय पर पूंजी की आवश्यकताओ की सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न चरणों में व्यक्त किया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में मैत्री संस्था की संस्थापक नम्रता नारायण द्वारा जूरी के सदस्य पवन विज, रचना कालरा, ए के मिश्रा, कविता तनेजा, वंदना सिंह एवं विकास मिश्रा को स्मृति चिन्ह देते हुए निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया तथा इस समारोह में आने वाले सभी लोगो का आभार प्रकट किया |

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...