नई दिल्ली: ग्लोबल अलायंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप (जीएएमई-GAME) और फेसबुक द्वारा प्रस्तुत एक लैंडस्केप स्टडी ‘‘अनलॉकिंग एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्च्युनिटीज फॉर वीमन’’ में सामने आया है कि वर्ष 2025 तक इंडस्ट्री में हजारों नई महिला उद्यमियों का आगमन होने वाला है। इस अध्ययन में महिलाओं के लिए उपलब्ध उद्यमशीलता के अवसरों पर एक व्यापक परिदृश्य मुहैया कराया गया है, ये अवसर खासतौर से उन महिलाओं के लिए हैं जोकि शहरों में रहने वाली घरेलू उद्यमी हैं। यह शोध अध्ययन 2030 तक भारत में 10 मिलियन उद्यमियों को विकसित करने के गेम के लक्ष्य के अनुरूप है और इन उद्यमियों में 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी। यह अध्ययन मई से अगस्त 2019 तक बैंगलोर और मुंबई में किया गया था। गेम जन-साधारण की उद्यमिता को सहयोग देने वाला भागीदार-आधारित एक मंच है। महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा, ‘‘महिला उद्यमिता को सहयोग देना भारत की आर्थिक और नैतिक आवश्यकता है। आंकड़े स्पष्ट हैं- महिला उद्यमी अन्य महिलाओं के लिये अधिक रोजगारों का सृजन करती हैं और अपने परिवारों में निवेश करती हैं। श्रमबल के लैंगिक विभाजन को दूर करने से हमारी जीडीपी 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और यह हमारा संयुक्त लक्ष्य होना चाहिये। उच्च मांग वाले अवसरों के प्रमुख क्षेत्रों, जैसे खाद्य एवं शिक्षा, की पहचान से हम स्पष्ट रूप से कार्य करने में सक्षम होंगे और इस तरह अन्य क्षेत्र भी लाभान्वित होंगे तथा देश में महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ेगी।’’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment