Monday 23 December 2019

बॉलीवुड एक्टर्स युविका चौधरी ने महिलाओं के फ्यूजन फैशन ब्रांड जोमो में की हिस्सेदारी

नई दिल्ली कंपनी की साल 2020 तक 10 से 20 आउटलेट खोलने की योजना भारत की यूथ आईकॉन बॉलीवुड की एक्टर, टीवी स्टार और नच बलिए के विजेता युविका चौधरी ने महिलाओं की फ्यूजन फैशन ब्रांड जोमों में हिस्सेदारी खरीदी है दोनों पार्टियों के बीच नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन किए जाने के कारण हिस्सेदारी की वित्तीय जानकारी का खुलासा अभी नहीं किया गया है इस पार्टनरशिप के साथ जो जोमो साल 2020 तक भारत में 10 - 20 नए आउटलेट खोलने की योजना - बना रहा है यह आउटलेट्स कंपनी के खुद के और फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत खोले जाएंगे कंपनी के प्रोडक्ट को आने वाले कुछ महीनों में पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उतारा जाएगा इस मौके पर बात करते हुए युविका चौधरी ने कहा कि मैं जोमो के साथ पार्टनर और ऑनर के तहत जुड़कर काफी खुश हूं जोमो इंडियन और वेस्टर्न फैशन का मिक्स रूप ग्राहकों को प्रदान करेगा इसकी खास बात यह होगी कि इसके प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के बेहद आकर्षक दाम पर मिलेंगे हम पूरे भारत में साल 2020 तक क्लोदिग के कई रेंज लाएंगे जोमों ब्रांड के फिलहाल दिल्ली एनसीआर में तीन स्टोर उपलब्ध है युविका चौधरी अब इस ब्रांड की मुख्य चेहरा होगी और ब्रांड को आगे ले जाने में अहम भूमिका अदा करेगी कंपनी विस्तार योजना के साथ-साथ युविका चौधरी से प्रेरित एक विशेष लाइन और संस्करण भी लांच करेगा जोमों फाउंडर के श्री सरवीण चिरानिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य आज की महिलाओं के फ्यूजन को भारतीय और वैश्विक दोनों डिजाइन उपलब्ध कराना है हमारे प्रोडक्ट बहुत ही आकर्षक दाम पर उपलब्ध होंगे बल्कि लग्जरी सेगमेंट में इतने आकर्षक दाम पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाले हम इकलौती कंपनी होंगे युविका के साथ जुड़कर इस ब्रांड को और ताकत मिलेगी और आने वाले समय में हम ग्रोथ के नए आयाम लिखेंगेआने वाले स्प्रिंग समर कलेक्शन के तहत जोमो 4 नए कलेक्शन लांच कर रहा है जोकि पैंगोलिन, इंडियन सनबर्ड , बोहो वैक्स और इंडियन टाई और डाई कलेक्शन होगा

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...