Sunday 8 December 2019

टीटीके प्रेस्टीज किचन अप्लायन्स कंपनी ने नो-मैस प्रेशर कुकर ‘स्वच्छ’ को किया लाॅन्च











नई दिल्ली : भारत के नंबर 1 किचन अप्लायन्स ब्राण्ड टीटीके प्रेस्टीज ने आज 2020 के लिए अपनी योजनाओं का अनावरण किया, कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने और परिपक्व श्रेणियों जैसे प्रेशर कुकर में दो अंकों का विकास दर्ज करने की योजना बनाई है। एक प्रेस सम्मेलन के दौरान टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन श्री टी टी जगन्नाथन ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, जिसके तहत ब्राण्ड अपने वितरण का विस्तार करेगा तथा किचन अप्लायन्सेज़ एवं क्लीनिंग समाधानों की एक रेंज भी लाॅन्च करेगा। वर्तमान में टीटीके प्रेस्टीज प्रेशर कुकर तथा अन्य श्रेणियों जैसे कुकवेयर, गैस-स्टोव, राईस कुकर और इंडक्शन कुक-टाॅप के बाज़ार में अग्रणी है। टीटीके प्रेस्टीज ने प्रेशर कुकर की एक नई रेंज ‘स्वच्छ’ का लाॅन्च भी किया, यह भारत में लाॅन्च किया गया पहला ‘नो मैस’ प्रेशर कुकर है। इसका डिज़ाइन पंजीकृत है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्क्न को विभिन्न बाज़ारों मंे गहन अनुसंधान के बाद डिज़ाइन किया गया है, जिसमें किसी तरह का रिसाव नहीं होगा, साथ ही खाने की खुशबू और पोषक तत्व भी बरक़रार रहेंगे। हर घर में खाना पकाने के बाद सफाई एक मुश्किल काम है, जिसमें बहुत समय लगता है। स्वच्छ प्रेशर कुकर का उपयोग इंडक्शन और गैस स्टोव दोनों पर किया जाता सकता है, यह कई आकारों में एलुमिनियम, स्टेनलैस स्टील और हार्ड एनोडाइज़्ड सामग्री में उपलब्ध है। स्वच्छ प्रेशर कुकर की कीमत रु 1325 रु से शुरू है और यह प्रेस्टीज के सभी एक्सक्लुज़िव स्टोर्स एवं अग्रणी डीलर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।


श्री टी टी जगन्नाथन, चेयरमैन, टीटीके ग्रुप ने कहा, ‘‘टीटीके प्रेस्टीज हर भारतीय रसोई में मौजूद है। हम अपनी मौजूदगी को बढ़ाने और भारत में नंबर 1 बेस्ट सेलिंग रेंज बनने के लिए तत्पर हैं। प्रेशर कुकर कैटेगरी में बाज़ार में अग्रणी होने के बाद अब हम किचन अप्लायन्सेज़ के क्षेत्र में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं।’’


श्री चन्दू्र कालरो, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीटीके प्रेस्टीज ने कहा, ‘‘टीटीके प्रेस्टीज अपने उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के जीवन को आसान बनाने के लिए रोचक और आधुनिक किचन उपकरण पेश करता रहा है। हम देश में प्रेशर कुकर के क्षेत्र में अग्रणी हैं, अपने 1955 में भारत का पहला प्रेशर कुकर लाॅन्च किया। हमें गर्व है कि अब हम प्रेशर कुकर में यह नया इनोवेशन लेकर आए हैं, इससे न केवल खाना पकाने में कम समय लगेगा बल्कि खाने के पोषक तत्व भी बरक़रार रहेंगे।’’

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...